31-Jul-2024 12:32 AM
9004
नयी दिल्ली, 30 जुलाई (संवाददाता) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024-25 पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए आज तृणमूल कांग्रेस के प्रोफेसर सौगत राय की उनके लिए हावर्ड में पढ़ा नहीं होने के कारण आइडिया की कमी संबंधित टिप्पणी पर प्रो राय की जमकर 'क्लास' ली और पूछा कि उनकी पार्टी की नेता तथा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विदेश में पढ़ाई नहीं की है क्या उनमें आइडिया की कमी है।
श्रीमती सीतारमण ने प्रोफेसर सौगत रॉय की ओर से बजट पर चर्चा के दौरान ऑक्सफोर्ड या हार्वर्ड से उनके पढ़े नहीं होने का जिक्र करते हुए उनमें आइडिया होने की कमी की बात कही थी जिसका वित्तमन्त्री ने सदन में करार जवाब दिया।
उन्होंने प्रो राय की उस टिप्पणी का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने कहा था "मुझे उम्मीद नहीं है कि वित्त मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की तरह होंगी। वह ऑक्सफोर्ड से पीएचडी नहीं हैं। यहां तक कि चिदंबरम की तरह भी नहीं हैं जिनके पास हार्वर्ड से प्रबंधन की डिग्री है। उन्होंने हमारे अपने जेएनयू से पढ़ाई की है।"
डॉ मनमोहन सिंह जैसा होने संबंधी सवाल पर श्रीमती सीतारमण ने कहा "निश्चित रूप से मैं मनमोहन सिंह की तरह तो बिल्कुल नहीं बनना चाहती हूँ।"
वित्त मंत्री ने पूछा कि क्या भारत में पढ़ाई करने वाले आइडिया विहीन होते हैं। अगर ऐसा है तो उन्हें बताना चाहिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कलकत्ता विश्वविद्यालय से संबद्ध एक कॉलेज से पढ़ीं हैं। वह एक लड़ाकू हैं जो इतने सालों तक राज्य का नेतृत्व कर रही हैं। इसका मतलब यह है कि यदि आप भारतीय विश्वविद्यालयों में पढ़ते हैं, तो आप विचारों से रहित हैं।
श्रीमती सीतारमण यही नहीं रुकी उन्होंने प्रोफेसर राय से पूछा 'वह बताएं कि सुश्री ममता बनर्जी और उनकी सहयोगी तथा जीएसटी में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली पश्चिम बंगाल वित्त मंत्री चंद्रमा भट्टाचार्य भी विचारहीन हैं।...////...