सीमापार से गोलाबारी में घायल बीएसएफ का एक और जवान शहादत को प्राप्त हुआ
12-May-2025 08:29 AM 8397
जम्मू 11 मई (संवाददाता) सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के एक और जवान रविवार को उस समय शहीद हो गया जब यहां एक अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। बीएसएफ जवान आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा पार से हुई गोलाबारी में गंभीर रूप से घायल हो गया था। बीएसएफ जम्मू ने एक्स पर पोस्ट किया, “हम राष्ट्र की सेवा में बीएसएफ के बहादुर कांस्टेबल (जीडी) दीपक चिमंगखम द्वारा किए गए सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं। बीएसएफ के महानिदेशक और सभी रैंक के अधिकारी उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।” पोस्ट में आगे उल्लेख किया गया है कि 10 मई को जिला जम्मू के आरएस पुरा क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा पार से हुई गोलीबारी के दौरान जवान को घातक चोटें आयी और 11 मई को उनकी शहादत हो गयी। उनका पूरे सम्मान के साथ पुष्पांजलि समारोह सोमवार को फ्रंटियर मुख्यालय जम्मू, पलौरा में होगा। इससे पहले 10 मई को जम्मू के आर एस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा पार से हुई गोलीबारी में बीएसएफ के एक सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज शहीद हो गए थे। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय में आयोजित पुष्पांजलि समारोह में गोलाबारी में शहीद हुए बीएसएफ सब इंस्पेक्टर को श्रद्धांजलि दी। जम्मू के रणबीर सिंह पुरा सेक्टर में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से की गयी भारी गोलाबारी में बीएसएफ के कम से कम आठ जवान घायल हो हुए हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^