सीके नायडू ट्राफी में गोवा से ड्रा खेलकर यूपी ने जुटाये तीन अंक
18-Nov-2024 08:42 PM 2528
कानपुर 18 नवंबर (संवाददाता) आराध्य यादव (320) के तिहरे शतक की मदद से उत्तर प्रदेश ने सीके नायडू अंडर 23 क्रिकेट प्रतियोगिता के सोमवार को संपन्न हुये ड्रा मुकाबले में गोवा के मुकाबले पहली पारी में बढ़त हासिल कर तीन अंक अर्जित किये जबकि गोवा को एक अंक से संतोष करना पड़ा। ग्रीनपार्क स्टेडियम पर यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 587 रन बनाये थे जिसके जवाब में गोवा की टीम 194 रन पर लुढ़क गयी थी। फालोऑन खेलते हुये गोवा ने खेल की समाप्ति तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 283 रन बना लिये थे। अजान थोटा ने 111 रन और देवनकुमार ने 82 रन बना कर यूपी की सीधी जीत की उम्मीद को खत्म कर दिया। अजान स्वास्तिक चिकारा का शिकार बने जबकि देवनकुमार का विकेट रिषभ बंसल ने चटकाया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^