29-Jan-2025 11:03 PM
8721
नयी दिल्ली 29 जनवरी (संवाददाता) केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने 11 से 26 जनवरी, 2025 तक चले ड्रग निपटान अभियान के दौरान जब्त किए गए 2,246 करोड़ रुपये के 10,413 किलोग्राम नशीले पदार्थ और 94.62 लाख टैबलेट को नष्ट किया है।
वित्त मंत्रालय ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि सीबीआईसी ने लगभग 7,844 किलोग्राम गांजा, 1,724 किलोग्राम मेथक्वालोन (मैन्ड्रेक्स), 560 किलोग्राम हशीश/ चरस, 130 किलोग्राम मेथामफेटामाइन, 105 किलोग्राम केटामाइन, 23 किलोग्राम हेरोइन, 20 किलोग्राम कोकीन, 7 किलोग्राम एमडीएमए, 94.16 लाख ट्रामाडोल एचसीएल टैबलेट, 46,000 अल्प्राजोलम टैबलेट और कई ड्रग के इंजेक्शन के 586 एंप्यूल नष्ट किए।...////...