सीआईएससीई नेशनल में यूनिटी कालेज के पांच खिलाडिय़ों का चयन
19-Sep-2023 09:38 PM 1869
लखनऊ 19 सितंबर (संवाददाता) लखनऊ में यूनिटी कालेज के खिलाडिय़ों ने जोनल और रीजनल सीआईएससीई प्रतियोगिताओं में दमदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय प्रतियेागिता में जगह पक्की कर ली है। यूनिटी कालेज के पांच खिलाडिय़ों में कायम अब्बास जैदी एथलेटिक्स की 100 मीटर दौड़, मोहम्मद मेहदी ताइक्वांडो के अलावा मोहम्मद लारैब, अरहम हैदर और तालिब अब्बास फुटबॉल प्रतियोगिता में सीआईएससीई यूपी टीम से नेशनल प्रतियोगिता में दमखम दिखायेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^