आज से पढ़ाई के लिए फिर से खुल रहे स्कूल: उत्तराखंड, बिहार सहित 4 अन्य राज्य
16-Aug-2021 02:45 PM 6825
School Reopen. कोरोना की दूसरी लहर के मामले अब सभी राज्यों में कम होने लगे हैं. इसी के साथ ही लॉकडाउन की पाबंधियों में भी छूट दी जा रही है. साथ ही बंद स्कूलों को फिर से पढ़ाई के लिए खोला (School Reopen) जा रहा है. यूपी, बिहार,उत्तराखंड और आंध्र प्रदेश में आज यानी 16 अगस्त 2021 से स्कूल फिर से पढ़ाई के लिए खुल रहे हैं. स्कूलों को कोरोना सुरक्षा दिशा- निर्देश का सख्ती से पालन करना होगा. यहां जानिए इन राज्यों में किन कक्षाओं के लिए स्कूल खोले जा रहे हैं और स्कूलों को किन नियमों का पालन करना होगा. School Reopen in UP उत्तर प्रदेश में 9वीं से 12वीं तक के 16 अगस्त 2021 से फिर से पढ़ाई के लिए खुल रहे हैं. इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से पहले ही शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं. कक्षाओं का संचालन दो पालियों में किया जाएगा. पहली पाली सुबह 8 से 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 12.30 से 4.30 बजे तक चलेगी. दोनों ही पालियों में 50 फीसदी विद्यार्थियों की संख्य रहेगी. छात्र अभिभावक की अनुमति के बाद ही पढ़ाई के लिए स्कूल आ सकेंगे. माध्यमिक स्कूलों में सोमवार से शुक्रवार तक की पढ़ाई होगी. सभी विद्यार्थियों को मास्क लगाकर आना अनिवार्य किया गया है. School Reopen in Bihar बिहार में आज से कक्षा 1 से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल पढ़ाई के लिए फिर से खुल रहे हैं. इसके लिए पटना जिला शिक्षा प्रशासन द्वारा स्कूल बसों और परिसरों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. संस्थानों के लिए सभी की सुरक्षा के लिए इन दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। विज्ञापन School Reopen in Uttarakhand उत्तराखंड में भी 16 अगस्त 2021 से कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल पढ़ाई के लिए फिर से खुल रहे हैं. कक्षा 1 से 5वीं तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह जारी रहेंगी. बता दें कि राज्य में 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को पहले ही पढ़ाई के लिए खोल दिया गया है. EDUCATION..///..schools-are-reopening-for-studies-from-today-uttarakhand-bihar-and-4-other-states-311864
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^