Sawan Somwar 2021: सावन मास की दूसरी सोमवारी क्यों है खास, जानें खास 5 बातें
02-Aug-2021 06:45 AM 1314
Sawan Somwar 2021: सावन महीने में सोमवार दिन का विशेष महत्व है. शिव भक्त इस दिन उपवास रखकर शिवजी की आराधना करते हैं. सावन महीने का दूसरा सोमवार 2 अगस्त 2021 को है. सावन मास की दूसरी सोमवारी पर कई विशेष संयोग बन रहा है. सावन मास की दूसरी सोमवारी कृतिका नक्षत्र में प्रारंभ हो रही है और इस दिन नवमी तिथि है. सोमवार के देवता चंद्र, कृत्तिका नक्षत्र का स्वामी सूर्य व राशि शुक्र है और नवमी तिथि की देवी माता दुर्गा है. मतलब इस बार का सोमवार शिवजी के साथ माता पार्वती की पूजा के लिए भी महत्वपूर्ण है. इस दिन सूर्यपूजा का भी महत्व काफी ज्यादा रहेगा. इन बातों का रखें खास ख्याल 01- शंख भगवान विष्णु को बहुत ही प्रिय हैं, लेकिन शिव जी ने शंखचूर नामक असुर का वध किया था, इसलिए शंख भगवान शिव की पूजा में वर्जित माना गया है. 02- भगवान शिव को कनेर और कमल के अलावा लाल रंग के अन्य कोई फूल प्रिय नहीं हैं. शिव को केतकी और केवड़े के फूल चढ़ाने का निषेध माना गया है. शास्त्रों के अनुसार शिव जी को कुमकुम और रोली नहीं लगाई जाती है. 03- शिवजी की पूजा में हल्दी नहीं चढ़ाई जाती है. हल्दी का उपयोग मुख्य रूप से सौंदर्य प्रसाधन में किया जाता है. शास्त्रों के अनुसार शिवलिंग पुरुषत्व का प्रतीक है, इसी वजह से महादेव को हल्दी नहीं चढ़ाई जाती. 04- शिवजी की पूजा में हल्दी नहीं चढ़ाई जाती है. हल्दी का उपयोग मुख्य रूप से सौंदर्य प्रसाधन में किया जाता है. शास्त्रों के अनुसार शिवलिंग पुरुषत्व का प्रतीक है, इसी वजह से महादेव को हल्दी नहीं चढ़ाई जाती. 05- नारियल पानी से भगवान शिव का अभिषेक नहीं करना चाहिए, क्योंकि नारियल को लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. इसलिए सभी शुभ कार्य में नारियल का प्रसाद के तौर पर ग्रहण किया जाता है. वहीं, भगवान शिव पर अर्पित होने के बाद नारियल पानी ग्रहण योग्य नहीं रह जाता है. तीज एवं त्यौहार..///..sawan-somwar-2021-why-is-the-second-monday-of-sawan-month-special-know-5-special-things-309190
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^