सत्यवीर ई-स्कूटर असेम्बलिंग व्यवसाय शुरू करके कंपनियों को दे रहा है टक्कर
07-Aug-2024 08:57 PM 7180
जयपुर/चिड़ावा 07 अगस्त (संवाददाता) राजस्थान में झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे में युवक सत्यवीर सिंह ने अंबुजा फाउंडेशन के एसइडीआई में प्रशिक्षण और अपनी मेहनत, लगन एवं कौशल से अपना खुद का ई-स्कूटर असेम्बलिंग व्यवसाय शुरू करके आज कंपनियों को टक्कर देना शुरू कर दिया है। चौबीस वर्षीय इस युवक ने प्रतिस्पर्धात्मक टू-व्हीलर क्षेत्र में महज दो साल में सत्यवीर सिंह ने 1.13 करोड़ रुपये का कारोबार खड़ा कर दिया है और आज वह प्रति वर्ष 6500 मोटरसाइकिल असेंबल कर रहा है। इसके साथ ही उसने सेल्स के लिए फ्रेंचाइजी देना भी आरम्भ किया है। आज उसकी तैयार मोटरसाइकिलें देश भर के 168 जगहों पर डीलरों के पास उपलब्ध हैं। एसइडीआई से स्नातक करने के दौरान सत्यवीर ने इलेक्ट्रिक मोटर्स में रुचि लेना आरम्भ किया। पहले रॉयल एनफील्ड में काम के अनुभव और आईटीआई में अध्ययन के चलते सत्यवीर ऑटोमोबाइल क्षेत्र में अनुभव से पार्ट्स के उप-डीलर के रूप में अपना हाथ आजमाने और चीन से प्लास्टिक बाइक फिटिंग का आयात शुरू करने के बाद 2021 में 'श्री मां मोटर्स' का शुभारम्भ किया और कुछ दिन इम्पोर्टेड ऑटो पार्ट्स का काम किया। जल्द ही उन्होंने अपनी खुद की ई-स्कूटी बनाने के बारे में सोचा और धीरे धीरे बैटरी फिटिंग, मोटर और फ्रेम को असेंबल करके ई-स्कूटी तैयार की। इसके बाद उनका कारोबार तेजी से बढ़ा। आज 36 कर्मचारियों और चार सिमुलेटरों के साथ वह चिड़ावा में मोटरसाइकिलें असेंबल करते हैं और बिक्री के लिए देश भर के विभिन्न स्थानों पर गोदामों में भेजी जाती हैं। डिजाइनिंग में प्रवीणता के चलते उन्होंने पांच ई-स्कूटर, एक मोटरसाइकिल और एक थ्री-व्हीलर के साथ अपनी खुद की ऑटो मेकिंग लाइन स्थापित की जिसके वाहनों को श्री मां मोटर्स द्वारा असेंबल और बेचा जा रहा है। अम्बुजा फाउंडेशन के जोनल हेड विष्णु प्रसाद ने बताया कि सत्यवीर सिंह का ऐसइडीआई में प्रशिक्षण उनकी उद्यमशीलता यात्रा को आकार देने में बहुत सहायक रहा है। श्री सिंह ऐसइडीआई में विशेष रूप से ग्राहक सेवा और प्रभावपूर्ण संपर्क जैसे महत्वपूर्ण कौशल हासिल किये और प्रशिक्षण के दौरान आत्मसात की गई सामुदायिक कल्याण की भावना ने सत्यवीर को व्यवसाय के प्रति एक समग्र दृष्टिकोण रखना सिखाया। साथ ही ऐसइडीआई में प्रशिक्षण के दौरान सत्यवीर ने गुणवत्ता और ग्राहक संतुष्टि को प्राथमिकता देना सीखा, जिसके चलते श्री मां मोटर्स एक सफल कंपनी बन पाई।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^