सरसों और मूंगफली तेल महंगा; दालों में मिलाजुला रुख, चावल चढ़ा
09-Jun-2024 12:05 PM 3799
नयी दिल्ली 09 जून (संवाददाता) विदेशी बाजारों में गिरावट आने के बावजूद स्थानीय स्तर पर मांग निकलने से बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में सरसों तेल और मूंगफली तेल में तेजी रही जबकि उठाव सुस्त रहने से दालों में मिलाजुला रुख रहा वहीं चावल के भाव चढ़ गए। तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का जून वायदा सप्ताहांत पर 127 रिंगिट गिरकर 3943 रिंगिट प्रति टन रह गया। इसी तरह जून का अमेरिकी सोया तेल वायदा 2.16 सेंट की गिरावट के साथ 43.95 सेंट प्रति पौंड बोला गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^