सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में एनजीओ की अहम भूमिका - शर्मा
23-Jun-2024 10:19 PM 1659
जयपुर, 23 जून (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) एवं नागरिक समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। श्री शर्मा आज मुख्यमंत्री कार्यालय में एनजीओ, नागरिक समाज एवं उपभोक्ता मंच प्रतिनिधियों से बजट पूर्व संवाद को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एनजीओ एवं नागरिक समाज के सदस्य जमीनी स्तर पर काम करके अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सामाजिक संगठनों को नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा, शिक्षा, पोषण, घुमंतू एवं अर्द्धघुमंतू कल्याण एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में काम करने का अनुभव होता है। इस बजट पूर्व चर्चा में प्रतिनिधियों से प्राप्त सुझावों का परीक्षण करके उन्हें आगामी परिवर्तित बजट में शामिल करने का प्रयास किया जाएगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^