सरकारी नौकरी सिर्फ परिवार चलाने का साधन नहीं बल्कि देश सेवा का भी अवसर: सक्सेना
09-Jan-2024 08:40 PM 5014
नयी दिल्ली 09 जनवरी (संवाददाता) दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि सरकारी नौकरी सिर्फ परिवार चलाने का साधन नहीं बल्कि देश सेवा का भी अवसर है। श्री सक्सेना ने मंगलवार को यहाँ दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों के लिए चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र देने के लिए आयोजित समारोह में कहा कि पिछले एक साल में यह चौथा अवसर है, जब दिल्ली के विभिन्न विभागों में लोगों को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि स्थायी नौकरी मिलना भी एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष लाखों युवा सरकारी नौकरी पाने के लिए खूब मेहनत करते हैं लेकिन उनमें से कुछ लोग ही ऐसे भाग्यशाली होते हैं, जिनका नौकरी के लिए चयन होता है। उपराज्यपाल ने कहा कि कोई पद छोटा और बड़ा नहीं होता जो व्यक्ति जिस पद पर बैठा है, वही उसको चला रहा है इसलिए हर पद पर बैठे व्यक्ति की अपनी भूमिका है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) के चेयरमैन शूरवीर सिंह ने कहा कि वर्ष 2023 में अलग -अलग विभागों में 10 हजार से ज्यादा लोगों की भर्ती की गई। भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से ऑनलाइन पूरी की गई। इस नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में कुल 392 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^