सरकार लोगों को आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध-डॉ. पंकज
01-May-2025 10:34 PM 7225
नयी दिल्ली 01 मई (संवाददाता) दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा है कि दिल्ली सरकार प्रत्येक नागरिक को सस्ती, गुणवत्तापूर्ण और डिजिटल रूप से आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। डॉ. पंकज कुमार सिंह ने नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी ), सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (सीडीएसी) और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आज एक विस्तृत समीक्षा बैठक की। बैठक में हेल्थ मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) तथा इससे जुड़ी डिजिटल हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के कार्यान्वयन पर गहन चर्चा की गई। एचएमआईएस के तहत दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों में मरीज पंजीकरण, अपॉइंटमेंट, बिलिंग, लैब एवं रेडियोलॉजी जांच, ऑपरेशन थिएटर और वार्ड प्रबंधन जैसे विभिन्न मॉड्यूल लागू किए जाएंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^