10-May-2024 09:35 PM
1686
सीतापुर 10 मई (संवाददाता) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को कहा कि तुष्टिकरण के लिये सनातन धर्म का विरोध कुछ विपक्षी दलों के एजेंडे में शामिल हो चुका है।
महोली विधानसभा क्षेत्र के धौरहरा में भाजपा प्रत्याशी रेखा अरुण वर्मा के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये उन्होने कहा “ मोदी सरकार विकास की सरकार है भारत में तेजी से विकास हो रहा है जबकि कुछ राजनीतिक दल सनातन का विरोध करते हैं, राम भक्तों पर गोलियां चलवाते हैं ,आरक्षण का विरोध करते हैं, तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं।”
उन्होंने कहा “ आपका एक वोट आतंकवाद पर काबू करेगा ,तुष्टिकरण को नहीं होने देगा ,ओबीसी पिछड़ा वर्ग का आरक्षण को खत्म नहीं करेगा, माफिया एवं गुंडो को अराजकता फैलाने नहीं देगा ,आप सब भाजपा की केंद्र सरकार के विकास कार्यों को देख रहे हैं।”
श्री धामी ने कहा “आप सभी को सभी योजनाओं का बिना भेदभाव किए हुए लाभ मिल रहा है अगर आप कमल निशान का बटन दबाएंगे तो विकास का बटन आप दबा रहे हैं. यह चुनाव आपके बच्चों का बेहतर भविष्य बनाएगी।”
उन्होने कहा “ आज एक समान नागरिकता की कानून उत्तराखंड से पहली बार पास हुआ है देश में विकास का माहौल बन रहा है डबल इंजन की सरकार प्रदेश और देश का विकास कर रही है। गरीबों के कल्याण की योजनाएं उनका पक्का घर, शौचालय, किसान सम्मन निधि, पेयजल योजना ,उज्जवला गैस योजना, 5 साल तक गरीबों को राशन मुफ्त खोजना, यह ऐसे काम है जो पिछली सरकारों ने नहीं किया है।”
जनसभा के समाप्त होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर वह न्यायालय के आदेश का सम्मान करते हैं लेकिन मुकदमा अभी भी है और एजेंसियां अपना काम कर रही है।...////...