29-Oct-2021 11:52 PM
8764
नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (AGENCY) भारत के संजीत कुमार औऱ आकाश कुमार ने शुक्रवार को सर्बिया के शहर बेलग्रेड में जारी 2021 पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के प्री-क्वार्टर में जगह बना ली है।
92 किग्रा भार वर्ग के राउंड आफ-32 के मुकाबले में मौजूदा एशियाई चैम्पियन संजीत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रूस के आंद्रेई सोत्सकी के खिलाफ जीत हासिल की। सोत्सकी को 4-1 से हराकर संजीत ने अंतिम-16 में जगह पक्की की। दोनों मुक्केबाजों ने एक-दूसरे के खिलाफ कुछ जोरदार प्रहार किए। हालांकि, रोहतक, हरियाणा के मुक्केबाज संजीत, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में ओलंपिक खेलों के रजत पदक विजेता वासिली लेविट को हराकर एशियाई चैंपियनशिप का खिताब जीता था, ने अपना संयम बनाए रखा और न केवल अच्छी रक्षा तकनीक दिखाई, बल्कि जोरदार प्रहार भी किए। 24 वर्षीय भारतीय ने अंतिम राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4-1 के अंतर से मुकाबला जीत लिया।...////...