05-Apr-2022 11:09 PM
4744
नयी दिल्ली 05 अप्रैल (AGENCY) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र में शिवसेना के नेता संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत और उनके दो सहयोगियों की 11 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति की धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत अस्थायी रूप से कुर्क कर ली है।
ईडी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि कुर्क की गयी संपत्तियों में प्रवीण एम राउत के नाम से पालघर और थाणे जिलों में भूखंड, मुंबई के दादर इलाके में वर्षा राउत का एक फ्लैट और अलीबाग में किहिम समुद्र तट पर वर्षा राउत और स्वपना पाटकर के संयुक्त नाम पर दर्ज आठ भूखंड शामिल हैं। वर्षा राउत सांसद एवं शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी हैं और स्वपना पाटकर श्री राउत के एक निकट सहयोगी बताए जाने वाले व्यक्ति सुजीत पाटकर की पत्नी हैं।
प्रवीण एम राउत गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. नाम की एक कंपनी में पहले निदेशक रह चुके हैं।
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना और उसके गठबंधन में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(एनसीपी) तथा कांग्रेस ने केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार पर विपक्षी दलों को परेशान करने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।
ईडी ने कहा है कि अस्थायी रूप से कुर्क की गयी संपत्तियों का मूल्य 11 करोड़ 15 लाख रुपए से अधिक है। एजेंसी कह चुकी है अलीबाग की जमीन में पंजिकृत मूल्य के अलावा विक्रेता को नगदी के रूप में भुगतान साक्ष्य मिले हैं।
प्रवीण राउत को ईडी ने मुंबई के गोरेगांव इलाके की पात्रा चॉल के पुनर्निर्माण से संबंधित कथित घोटाले के सिलसिले में धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 के तहत फरवरी में गिरफ्तार किया था। पात्रा चॉल का यह घोटाला एक हजार करोड़ से अधिक का बताया जा रहा है। जिसमें गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन भी शामिल थी। प्रवीन अभी हिरासत में हैं।...////...