21-Jun-2025 08:03 PM
8264
मुंबई, 21 जून (संवाददाता) दक्षिण भारतीय फिल्म निर्देशक मारूति का कहना है संजय दत्त को फिल्म द राजा साब की कहानी बेहद पसंद आयी है।प्रभास की हॉरर-फ़ैंटेसी द राजासाब का टीज़र हाल ही में रिलीज किया गया है। पैन-इंडिया फ़िल्म ‘द राजा साब’ को लेकर जो चर्चा थी, अब वो शोर बन चुकी है।फ़िल्म के निर्देशक मारुति ने बताया है कि यह कहानी सिर्फ डरावनी नहीं, बल्कि दिल छू लेने वाली भी है। साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया कि संजय दत्त को यह कहानी कितनी पसंद आई।मारुति ने कहा,यह एकदम अलग दुनिया है। ऐसा कांसेप्ट भारतीय सिनेमा में पहले कभी नहीं आया। इसलिए हमने टीज़र के आख़िर में लिखा है ।'भारतीय सिनेमा का अब तक का सबसे बड़ा हॉरर-फैंटेसी अनुभव!।यह कहानी असल में एक पोते, दादा और दादी की भावनात्मक यात्रा है। संजय दत्त सर को भी ये बहुत पसंद आई, उन्होंने खूब एंजॉय किया।पीपुल मीडिया फैक्ट्री द्वारा समर्थित और टीजी विश्व प्रसाद द्वारा निर्मित, द राजासाब 05 दिसंबर, 2025 को पांच भाषाओं - तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज़ के लिए तैयार है। फिल्म का संगीत थमन एस ने तैयार किया है। इस पैन-इंडिया फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिधि कुमार नजर आएंगी।...////...