संदीप इस्तीफा दें या मुख्यमंत्री मांगे उनका इस्तीफा: हुड्डा
26-Aug-2023 08:30 PM 6342
चंडीगढ़, 26 अगस्त (संवाददाता) हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि कथित छेड़छाड़ के आरोपी मंत्री संदीप सिंह को नैतिकता के आधार पर तुरंत पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो मुख्यमंत्री को उनसे इस्तीफा लेना चाहिए। श्री हुड्डा ने शनिवार को यहां अपने सरकारी आवास पर पत्रकारवार्ता को सम्बोधित करते हुये यह बात कही। उन्होंने सरकार पर विधानसभा के मानसून सत्र की अवधि जानबूझकर कर छोटी रखने का आरोप लगाया और कहा कि वह जरूरी मुद्दों पर जवाब नहीं देना चाहती। लगता है कि सरकार किसी जल्दबाजी में है, इसीलिए बाढ़ और मुआवजे को लेकर कांग्रेस द्वारा दिए गए काम रोको प्रस्ताव को ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में तब्दील कर दिया गया। कांग्रेस ने कानून व्यवस्था में नूंह हिंसा पर चर्चा के लिए भी प्रस्ताव दिया है लेकिन उसे भी विधानसभा अध्यक्ष ने टिप्पणी के लिए सरकार के पास भेज दिया। उन्हाेंने कहा कि परिवार पहचान पत्र की धांधलियों के मसले पर भी सरकार ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया। सरकार यह नहीं बता पाई कि आखिर कैसे करोड़पति लोगों को गरीब और गरीबों को अमीर दिखाया जा रहा है। सरकार की प्रॉपर्टी आईडी और परिवार पहचान पत्र में अनगिनत खामियां हैं जो अर्से के बाद भी ठीक नहीं हो पाईं। बावजूद इसके जिस कम्पनी के पास इसे बनाने का ठेका था, उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। मेवात में फिर से धार्मिक यात्रा निकाले जाने के सवाल पर हुड्डा ने कहा कि यह सभी का अधिकार है। यात्राओं से किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। लेकिन सरकार को प्रत्येक मामले में उसकी गम्भीरता को देखते हुए एहतियात बरतनी चाहिए। पिछली बार सब कुछ पता होते हुए भी सरकार ने यात्रा की सुरक्षा के सम्बंध में कथित तौर पर उचित कदम नहीं उठाए। सरकार ने कथित भड़काऊ बयानबाजियों का संज्ञान नहीं लिया, जिसके चलते हिंसा हुई। पार्टी नूंह हिंसा की उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में इस घटना की न्यायिक जांच की मांग रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके की हिंसा क्यों हुई और इसके लिए कौन जिम्मेदार है, लेकिन सरकार जांच से भाग रही है। पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर उन्होंने कहा कि करनाल में 10 सितम्बर को ‘जन मिलन’ समारोह होने जा रहा है। इसके अलावा नौ लोकसभा क्षेत्रों में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम के बाद पार्टी जिला और विधानसभा सत्र पर कार्यक्रम करेगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^