सलमान खान की फिल्म वांटेड से सिंघम बनाने की प्रेरणा मिली : रोहित शेट्टी
28-Oct-2024 02:49 PM 6474
मुंबई, 28 अक्टूबर (संवाददाता) बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार रोहित शेट्टी का कहना है कि सलमान खान की सुपरहिट फिल्म वांटेड से उन्हें सिंघम बनाने प्रेरणा मिली।रोहित शेट्टी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सिंघम अगेन को लेकर चर्चा में हैं।फिल्म सिंघम अगेन, सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है।फिल्म सिंघम अगेन में सलमान खान के कैमियो को लेकर भी काफी चर्चा है।रोहित शेट्टी ने बताया है कि सलमान खान की फिल्म वांटेड देखने के बाद उन्हें सिंघम बनाने की प्रेरणा मिली थी।एक थ्रोबैक वीडियो में रोहित शेट्टी कहते नजर आ रहे हैं कि, मैं तुम्हे बता दूं की मैने सिंघम, वांटेड की वजह से बनाई। यह वह दौर था जब मल्टीप्लेक्स चलन में आया था। यह 2009 की बात है, मैं ऑल द बेस्ट बना रहा था। पीवीआर अभी-अभी खुला था, नया-नया। और उस समय कोई भी बड़े पैमाने पर एक्शन फ़िल्म नहीं बना रहा था। और वांटेड एक अंडरडॉग थी जो आई।मेरा मानना था कि मास एंटरटेनर बनाने का समय वापस आ गया है, क्योंकि अभी मल्टीप्लेक्स में भी सीटिया और ताली बजने लगी है। और फिर, हमने 2011 में सिंघम बनाई।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^