16-Sep-2021 10:36 AM
7571
इंदौर में सड़क पर मॉडल के डांस मामले में मॉडल श्रेया कालरा ने वीडियो जारी कर सफाई दी है। श्रेया ने कहा कि डांस के दौरान कोविड गाइडलाइन और ट्रैफिक रूल्स फॉलो किए हैं। मेरा उद्देश्य कानून को तोड़ना नहीं, बल्कि कोरोना और ट्रैफिक रूल्स के प्रति लोगों को जागरूक करना था।
श्रेया ने सोमवार को रसोमा चौराहे और कार की छत पर चढ़कर डांस किया था। इस वजह से कुछ देर तक ट्रैफिक रुका रहा था। मॉडल श्रेया कालरा ने डांस के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया जो वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद बुधवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने श्रेया के खिलाफ ट्रैफिक नियमों के तहत कार्रवाई करने की बात कही थी।
वीडियो में ये बोलीं श्रेया
‘ मैं रसोमा चौराहे, इंदौर पर किए गए वायरल डांसिंग वीडियो के बारे में कहना चाहती हूं कि इस वीडियो के माध्यम से मेरा उद्देश्य है कि लोग रेड सिग्नल पर रुकें, जिससे पैदल यात्री सिग्नल पर लगे जेब्रा क्रॉसिंग से निकल सकें। लोग नियम क्यों तोड़ते हैं? वीडियो को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है। कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। मैंने डांस के दौरान किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है। मैंने कोरोना गाइडलाइन का पालन किया। मास्क पहना। रेड सिग्नल के दौरान ही डांस किया। सोशल मीडिया पर इसे अपलोड करने का इरादा पॉपुलैरिटी पाना नहीं था, बल्कि लोगों को नियमों के प्रति जागरुक करना था। उम्मीद है कि आप लोग समझेंगे।’
rules..///..said-in-cleanliness-do-not-break-the-rules-and-regulations-317572