सब्यसाची के 25वें एनिवर्सरी शो में दीपिका पादुकोण ने बिखेरा जलवा
26-Jan-2025 01:35 PM 5517
मुंबई, 26 जनवरी (संवाददाता) बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण ने सब्यसाची के 25वें एनिवर्सरी शो में जलवा बिखेर दिया। मां बनने के बाद दीपिका की यह पहली पब्लिक अपीयरेंस थी और उन्होंने ऐसा लुक कैरी किया कि हर कोई बस देखता रह गया। व्हाइट पैंट, टॉप और ट्रेंच कोट के साथ सब्यसाची के शानदार नेकलेस, जिसमें चोकर और रूबी-डायमंड क्रॉस पेंडेंट शामिल था, दीपिका ने शो की शुरुआत ही धमाकेदार अंदाज़ में की। काले लेदर के ग्लव्स पर जड़े ब्रैसलेट और हेडबैंड ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए। दीपिका हर बार ये साबित कर देती हैं कि स्टाइल और ग्रेस में उनका कोई मुकाबला नहीं।फैन्स ने तुरंत अपना एक्साइटमेंट जाहिर किया और दीपिका को द अल्टीमेट क्वीन, मदर, मदर इज़ मदरिंग और सच में क्वीन कहकर सराहा। कई लोगों ने उनकी तुलना दिग्गज अभिनेत्री रेखा से भी कर दी।दीपिका पादुकोण, जो सब्यसाची की ब्राइडल लुक में हमेशा से ही ग्रेस और टाइमलेस ब्यूटी का परफेक्ट उदाहरण रही हैं, एक बार फिर सबका दिल जीत रही हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^