सायरा बानो ने फिल्म सगीना में दिलीप कुमार के साथ पसंदीदा सीन्स की फोटो शेयर की
16-Jul-2023 05:54 PM 2251
मुंबई, 16 जुलाई (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेत्री सायरा बानो ने फिल्म सगीना में दिवंगत दिलीप कुमार के साथ पसंदीदा सीन्स की कुछ तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। तपन सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म सगीना में सायरा बानु ने दिलीप कुमार के साथ काम किया था। सायरा बानो ने इंस्टाग्राम पर सगीना की कुछ तस्वीरें शेयर की और कैप्शन में लिखा, फिल्म सगीना मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है। यह मजदूरों के आंदोलन की सच्ची घटना पर आधारित एक फिल्म है। एक फैक्टरी मजदूर सगीना बेहद ईमानदार, आक्रामक और प्यारा किरदार है, जो उत्तर-पूर्वी भारत के चाय बागानों में ब्रिटिश मालिकों के अत्याचार के खिलाफ लड़ने वाला पहला व्यक्ति था। वह मजदूर संघ का नेता बन जाता है।मैं इस बात से बेहद खुश थी कि दिलीप कुमार (साहिब) और तपन सिन्हा साथ काम कर रही हूं।वे दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे और दोनों की विचारधारा भी समान थी। उन्होंने गयाबारी में बहुत ही सहज माहौल में फिल्म शूट करने का फैसला किया था। जब हम वहां आउटडोर शूटिंग पर थे तो साहिब ने गार्डन में पूरी टीम के लिए सबसे पहले बैडमिंटन कोर्ट लगाया, जिससे शाम को सभी एक साथ खेल सकें। बैडमिंटन खेलने के बाद सभी लोग शाम को घर में खूब हंसी-तफरी किया करते थे। सायरा बानु ने लिखा, फिल्म सगीना का मेरा सबसे पसंदीदा सीन वह है, जब सगीना अपने दफ्तर में बैठा एकदम ऊबा हुआ है और घुटन महसूस कर रहा है। वह मजबूर होकर हरे-भरे खुले मैदान में ताजी हवा में सांस लेने के लिए बाहर निकलता है। तभी अचानक से एक ट्रेन गुजरती है, जिसके साथ वह खुद भी दौड़ने लगता है। साहब का यह सीन बहुत उम्दा था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^