सारण से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त, पांच गिरफ्तार
17-Nov-2024 09:05 PM 4507
छपरा, 17 नवम्बर (संवाददाता) बिहार में सारण जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र से रविवार को भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर पांच कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने रविवार को यहां बताया कि सेंदुआर गांव निवासी धर्मेन्द्र सिंह के घर पर छापामारी कर पुलिस ने 207.36 लीटर विदेशी शराब बरामद करने के साथ ही धर्मेंद्र सिंह, पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले के महुआडीह थाना क्षेत्र के माहवा बाजार गांव निवासी अमरजीत प्रसाद यादव,श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर टोला गांव निवासी राजू भास्कर, वनकटा थाना क्षेत्र के किशोरी छापर गांव निवासी विशाल प्रताप सिंह और सिवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के खेतापुर गांव निवासी किशान कुमार यादव को गिरफ्तार किया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^