सामंत जाखड़ के शानदार शतक से हरियाणा अकादमी सेमीफ़ाइनल में
03-Feb-2022 10:51 PM 7332
नयी दिल्ली, 03 फरवरी (AGENCY) हरियाणा अंडर 19 खिलाड़ी सामंत जाखड़ के शानदार शतक (109 रन नॉट आउट) जयंत लखिलान (31), कबीर बिश्नोई (3 विकेट 12 रन देकर), आयुष (2 विकेट 20 रन देकर) के शानदार खेल के मदद से हरियाणा क्रिकेट अकादमी ढसा ने हरियाणा क्रिकेट ग्राउंड छावला में खेले जा रहे आल इंडिया कैप्टन धरम पाल मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में एलबी शास्त्री क्लब को 23 रनों से हराकर सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया । टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा क्रिकेट अकादमी ने 3 विकेट पर 186 रन 40 ओवर में बनाये। एल बी शास्त्री क्लब को जीत के लिए 187 रनो की जरुरत थी पर पूरी टीम 163 रनो पर आउट हो गयी और मैच 23 रनो से हार गयी। एलबी शास्त्री क्लब के लिए दीपेश बाल्यान ने 63, सम्पूर्ण त्रिपाठी ने 32 रनो की शानदार पारी खेली पर अपनी टीम को जीत न दिला सके। शानदार खेल के लिए सामंत जाखड़ को मैन ऑफ़ द मैच पुरस्कार टूर्नामेंट सेक्रेटरी नीरू गुलिया ने दिया। दिन के दूसरे मैच में मधुर यादव 92 रन, मयंक मल्होत्रा 53 रन, विवेक कुमार 2 /23 के शानदार खेल की मदद से बाबा हरिदास क्लब ने रविंद्र फागुन क्रिकेट अकादमी को 13 रनो से हराकर सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया। हारी हुई टीम से हितेश सोरोत 31 रन, प्रिंस लोहिया 29 रन बनाये जबकि निशांत यादव ने 2 विकेट लिए। शानदार खेल के लिए मधुर यादव को मैन ऑफ़ द मैच से सम्मानित किया गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^