साइबर अपराध समन्वय केन्द्र ने जीरो एफआईआर पहल शुरू की
19-May-2025 07:55 PM 1378
नयी दिल्ली 19 मई (संवाददाता) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि साइबर अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए ई- जीरो प्राथमिकी दर्ज करने की नयी पहल शुरू की गयी है। श्री शाह ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए ई जीरो प्राथमिकी (एफआईआर) पहल शुरू की गयी है। उन्होंने कहा कि अभी इसे राजधानी दिल्ली में शुरू किया जा रहा है और जल्द ही देश भर में लागू किया जायेगा। उन्होंने कहा , “ गृह मंत्रालय के भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) ने किसी भी अपराधी को अभूतपूर्व गति से पकड़ने के लिए नई ई-जीरो एफआईआर पहल शुरू की है। दिल्ली के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई यह नई प्रणाली हेल्पलाइन 1930 पर दर्ज साइबर वित्तीय अपराधों को स्वचालित रूप से एफआईआर में बदल देगी, जो शुरू में 10 लाख रूपये की सीमा से ऊपर होगी। नई प्रणाली, जो साइबर अपराधियों पर तेजी से कार्रवाई करते हुए जांच को आगे बढ़ाएगी, जल्द ही पूरे देश में लागू की जाएगी। मोदी सरकार साइबर-सुरक्षित भारत बनाने के लिए साइबर सुरक्षा ग्रिड को मजबूत कर रही है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^