साबर बोंडं (कैक्टस पेयर्स) ने रचा इतिहास, सनडांस फिल्म फेस्टिवल में भारत की एकमात्र फीचर फिल्म
12-Dec-2024 12:13 PM 6022
मुंबई, 12 दिसंबर (संवाददाता) साबर बोंडं (कैक्टस पेयर्स) दक्षिण एशिया से सनडांस फिल्म फेस्टिवल के प्रतिष्ठित वर्ल्ड सिनेमा ड्रामेटिक कॉम्पिटिशन में चयनित होने वाली पहली मराठी फीचर फिल्म बन गयी है। रोहन परशुराम कनवड़े निर्देशित साबर बोंडं (कैक्टस पेयर्स) 2025 सनडांस फिल्म फेस्टिवल में भारत की एकमात्र फीचर फिल्म के रूप में चुनी गई है। यह मराठी सिनेमा के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है, क्योंकि यह प्रतिष्ठित फेस्टिवल में प्रीमियर होने वाली पहली मराठी भाषा की फीचर फिल्म है।* साबर बोंडं न केवल भारत से, बल्कि पूरे दक्षिण एशिया से वर्ल्ड सिनेमा ड्रामेटिक कॉम्पिटिशन में प्रतिस्पर्धा करने वाली एकमात्र फीचर फिल्म है, जो दुनिया भर से प्राप्त हजारों सबमिशन में से चुनी गई है। पहचान, पारिवारिक अपेक्षाओं और असामान्य प्रेम की इस मार्मिक लेकिन शक्तिशाली कहानी ने मराठी सिनेमा को वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाई है और भारतीय स्वतंत्र सिनेमा के नए दौर को आगे बढ़ाया है। फिल्म की कहानी आनंद के इर्द-गिर्द घूमती है, जो व्यक्तिगत नुकसान और पारिवारिक दबावों से जूझते हुए अपने पैतृक गांव में 10 दिनों के शोक अनुष्ठान के लिए जाता है। पश्चिमी भारत की सुंदर लेकिन कठोर पृष्ठभूमि में, उसे बल्या नाम के बचपन के दोस्त में सांत्वना और जुड़ाव मिलता है, जो समान सामाजिक अपेक्षाओं का सामना कर रहा है। भुषण मनोज, सूरज सुमन, और जयंश्री जगताप जैसे शानदार कलाकारों की मुख्य भूमिकाओं के साथ, फिल्म व्यक्तिगत रिश्तों की जटिलताओं को खूबसूरती से दर्शाती है और अपने सच्चाई के प्रति ईमानदार बने रहने के साहस का जश्न मनाती है। फिल्म को 2022-2023 वेनिस बिएनाले कॉलेज सिनेमा और एनएफडीसी मराठी स्क्रिप्ट कैंप के तहत विकसित किया गया था और इसे फिल्म लंदन प्रोडक्शन फाइनेंस मार्केट, फिल्म बाजार को-प्रोडक्शन मार्केट, वेनिस गैप फाइनेंसिंग मार्केट और गोज़ टू कान्स जैसे वैश्विक मंचों पर प्रस्तुत किया गया है। साबर बोंडं (कैक्टस पेयर्स) के निर्माता नीरज चूरी (यूके), मोहम्मद खाकी (कनाडा), कौशिक रे (यूके), नरेन चंदावरकर (भारत), सिद्धार्थ मीर (भारत) और हरीश रेड्डीपल्ली (भारत) शामिल हैं। सह-निर्माता के रूप में, प्रसिद्ध अभिनेता जिम सरभ और सहयोगी निर्माता राजेश परवतकर ने भी फिल्म में योगदान दिया है। फिल्म के ऐतिहासिक चयन पर अपने विचार साझा करते हुए लेखक-निर्देशक रोहन परशुराम कनवड़े ने कहा,साबर बोंडं (कैक्टस पेयर्स) मेरे लिए एक बेहद निजी फिल्म है। यह मेरे पिता के निधन के बाद मेरे पैतृक गांव में बिताए गए शोक के दिनों को फिर से जीवंत करती है, जब मुझे सांस्कृतिक अपेक्षाओं, खासकर विवाह के दबावों का सामना करना पड़ा। यह फिल्म उस व्यक्तिगत क्षति और बंधन को एक नाजुक रोमांस में बदलती है, जो मेरे अनुभवों और मेरे माता-पिता के प्यार को मनाती है, जिन्होंने मेरी कामुकता को समझदारी और सम्मान के साथ स्वीकार किया। इस बेहद व्यक्तिगत कहानी को जीवंत करना और सनडांस में पहचान मिलना मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है। मुझे इसे वैश्विक दर्शकों के साथ साझा करने और मराठी सिनेमा की ऐतिहासिक उपस्थिति का जश्न मनाने की खुशी है। सनडांस फिल्म फेस्टिवल एक प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल है, जो स्वतंत्र फिल्म निर्माताओं के नए कार्यों को प्रदर्शित करता है। यह अमेरिका में सबसे बड़ा स्वतंत्र फिल्म फेस्टिवल है और हर जनवरी में पार्क सिटी, उटाह में आयोजित होता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^