08-Oct-2022 09:33 PM
6684
मास्को 08 अक्टूबर (संवाददाता) रूस में क्रीमिया पुल पर हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गयी।
रूस की जांच समिति ने यह जानकारी दी।
जांच समिति ने कहा, “ प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, इस घटना की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई। संभवत वे उस काम में सवार थे ,जो विस्फोट वाले ट्रैक के पास थी।
समिति ने कहा, “ अब तक एक पुरुष और एक महिला का शव पानी से बरामद किया गया है , उनकी पहचान की जा रही है।”
इससे पहले दिन में रूस की राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी समिति (एनएसी) ने कहा कि क्रीमिया पुल पर एक विस्फोट से ट्रक को उड़ा दिया गया, जिससे एक मालगाड़ी के सात ईंधन टैंकों में आग लग गई और दो कारे आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गयी।...////...