रोजगार मेले के तहत राजस्थान में 485 नए भर्ती अभ्यर्थियों को वितिरित किए गए नियुक्ति पत्र
28-Aug-2023 10:19 PM 6915
जयपुर, 28 अगस्त (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नए भर्ती किए गए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण के लिए आयोजित रोजगार मेले के तहत सोमवार को राजस्थान के जोधपुर और अजमेर में भी रोजगार मेले आयोजित किये गये। रोजगार मेले के तहत राजस्थान में 485 नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। राजस्थान सीमांत मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल जोधपुर में आयोजित हुए रोजगार मेले के अवसर पर केन्द्रीय जल शक्ती मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि रहे जहां श्री शेखवात ने नव चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। इसके तहत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीमा सुरक्षा बल -176, सीमा सशस्त्र बल -7,केंन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल -19, इन्डो-तिब्बत पुलिस बल -11, असम राइफल्स -2 एवं सीआईएसएफ -20 सहित कुल 235 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर श्री शेखावत ने अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा “हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें ऐसे समय में कार्य करने का मौका मिल रहा है जिसमें देश बदल रहा है।” अजमेर के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केंद्र-2 सभागृह में आयोजित रोजगार मेले के अवसर पर केंद्रीय कानून राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल मौजूद रहे। इस अवसर पर विभिन्न केंद्रीय अर्धसैनिक सुरक्षा बलों में नवनियुक्त 250 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। श्री मेघवाल ने अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अब विभिन्न क्षेत्रों में एक बड़ी शक्ति के रूप में उभर रहा है। अब अंतरिक्ष के क्षेत्र में भी विकसित देश अपनी सेटेलाइट अंतरिक्ष में भेजने के लिए भारत से संपर्क कर रहे हैं। इस अवसर पर देश भर में 45 स्थानों पर रोजगार मेलों का आयोजन किया गया और श्री मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इन मेलों में 51 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^