रोहित, शिव थापा, संजीत और निशांत बने चैंपियन
22-Sep-2021 12:52 AM 1323
बल्लारी, 21 सितंबर (AGENCY) रोहित मोर, संजीत, शिव थापा और निशांत देव ने यहां मंगलवार को अपने-अपने फाइनल मुकाबले जीत कर पांचवीं एलीट मेन्स राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप खिताब जीता। दिल्ली के रोहित मोर ने जहां सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी) के गत चैंपियन मोहम्मद हुसामुद्दीन को हराकर स्वर्ण पदक जीता, वहीं एसएससीबी का प्रतिनिधित्व करने वाले एशियाई चैंपियन संजीत उम्मीदों पर खरे उतरे और 92 किग्रा श्रेणी मुकाबले में हरियाणा के नवीन कुमार को सर्वसम्मत फैसले से हराया। इस बीच असम के अनुभवी मुक्केबाज शिव थापा अपने खिताब को डिफेंड करने में सफल रहे। उन्होंने 63.5 किग्रा श्रेणी मुकाबले में एसएससीबी के दलवीर सिंह तोमर पर 5-0 से आसान जीत दर्ज की। कर्नाटक के निशांत देव ने भी चैंपियनशिप में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव के अमित कुमार को हराकर 71 किग्रा श्रेणी का खिताब जीता।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^