रोहित शर्मा की अगुवाई में खेलेगी भारतीय टीम टी-20 विश्वकप
30-Apr-2024 11:11 PM 7672
नयी दिल्ली 30 अप्रैल (संवाददाता) रोहित शर्मा की अगुवाई में अमेरिका और वेस्टइंडीज की सह मेजबानी में होने वाले टी-20 क्रिकेट विश्वकप में भारतीय टीम खेलेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर चयन समिति ने मंगलवार को आगामी आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप 2024 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का एलान किया। टीम का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है वहीं उप कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे। टीम में दो विकेटकीपर ऋषभ पंत और संजू सैमसन शामिल किया गया हैं। वहीं, केएल राहुल को टीम से बाहर कर दिया है। भारतीय टीम ने वर्ष 2007 टी-20 विश्वकप के पहले संस्करण जीता था। इस विश्वकप में अनुभव और युवा जोश से भरी भारतीय टीम 17 साल के सूखे काे खत्म करने उतरेगी। टी-20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमरा और मोहम्मद सिराज। रिजर्व:- शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान भारत अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 05 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ करेगा। नौ जून को इसी स्टेडियम में पाकिस्तान से उसका मुकाबला होगा। इसके बाद भारत 12 जून को अमेरिका और 15 जून को कनाडा से भिड़ेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^