रियलमी ने लाँच किया जीटी6टी स्मार्टफोन
22-May-2024 07:00 PM 8346
नयी दिल्ली 22 मई (संवाददाता) स्मार्टफोन एवं एसेसरीज बनाने वाली कंपनी रियलमी ने आज रियलमी जीटी 6टी को भारतीय बाजार में लॉच करने की घोषणा की जिसकी कीमत 33999 रुपये तक है। कंपनी ने यहां कहा कि इसमें भारत का पहला स्नैपड्रैगन 7 प्लस जेन 3 चिपसेट, उद्योग का पहला सबसे बड़ा डुअल वीसी है । गेमिंग के लिए सबसे अच्छा वीसी कूलिंग सिस्टम, 5500 एमएएच की बड़ी बैटरी और 120वॉट सुपरवूक चार्जिंग क्षमता। इसमें दृश्यता के लिए अल्ट्रा ब्राइट 6000 निट्स डिस्प्ले, एसजीएस एआई आई-प्रोटेक्शन डिस्प्ले और सोनी 50एमपी ओआईएस मुख्य कैमरा भी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^