रियलमी 12 प्रो सीरीज़ 5जी की कीमत 25,999 रुपये से शुरू
03-Feb-2024 07:51 PM 2632
नयी दिल्ली 03 फरवरी (संवाददाता) स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी ने अपनी प्रीमियम नंबर सीरीज़ में सबसे नया स्मार्टफ़ोन रियलमी 12 प्रो सीरीज़ 5जी पेश करने की घोषणा की है। कंपनी ने यहां कहा कि रियलमी 12 प्रो सीरीज 5जी में दो स्मार्टफोन, रियलमी 12 प्रो प्लस 5जी और रियलमी 12 प्रो 5जी लॉन्च किए गए हैं। ये दोनों स्मार्टफ़ोन नेक्स्ट-जेन इमेजिंग स्मार्टफोन हैं, जो रियलमी की पुनर्निर्मित ‘मेक इट रियल’ ब्रांड भावना की ओर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हैं, और युवाओं के अनुरूप ब्रांड की एक नई पहचान प्रस्तुत करते हैं। रियलमी 12 प्रो प्लस 5जी में अगली जनरेशन की इमेजिंग तकनीक है और इसमें फुल-फोकल-लेंथ, लॉसलेस ज़ूम क्षमताओं और क्वालकॉम के सहयोग से विकसित प्रोप्राइटरी मास्टरशॉट एल्गोरिदम संभव बनाने के लिए अत्याधुनिक पेरिस्कोप टेलीफोटो टेक्नोलॉजी दी गई है। रियलमी 12 प्रो प्लस 5जी रियलमी की ओर से सबसे नया प्रीमियम स्मार्टफोन है, जो युवाओं के लिए फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी का अनुभव नए आयाम में ले जाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^