रितेश पांडेय का देवी गीत 'मईया के पचरा' शारदीय नवरात्र पर हुआ रिलीज
03-Oct-2024 12:11 PM 6656
मुंबई, 03 अक्टूबर (संवाददाता) भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडेय का देवी गीत 'मईया के पचरा' शारदीय नवरात्रि के अवसर पर रिलीज हो गया है।देवी गीत मईया के पचरा ,मार्श मेलोडी भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है।इस देवी गीत को लेकर रितेश पांडेय ने कहा, मईया के पचरा मेरे दिल के बहुत करीब है। शारदीय नवरात्र का समय भक्तिमय ऊर्जा से भरा होता है, और इस गीत के माध्यम से मैंने मां दुर्गा के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करने की कोशिश की है। यह गीत हर उस भक्त के लिए है जो मां के चरणों में अपना समर्पण अर्पित करता है। मुझे उम्मीद है कि यह गीत श्रोताओं के दिलों में बसेगा और उनकी आस्था को और मजबूत करेगा।मैंने और शिल्पी राज ने इस गीत को पूरी भावना और समर्पण के साथ गाया है, और मुझे खुशी है कि इसे लोगों का इतना प्यार मिल रहा है। नवरात्रि के इस पावन अवसर पर यह गीत भक्तों को मां की कृपा का अहसास कराएगा।देवी गीत मईया के पचरा को रितेश पांडेय और शिल्पी राज ने अपनी आवाज़ दी है, जबकि इस गीत के बोल आर.आर पंकज ने लिखे हैं। संगीतकार भगवान जी के निर्देशन में इस गीत को एक अद्वितीय पारंपरिक अंदाज में प्रस्तुत किया गया है। सोना पांडेय ने इस गीत में अभिनय किया है।इस गीत का निर्देशन पंकज सोनी ने किया है, जबकि इसका संपादन प्रकाश प्रजापति द्वारा किया गया है। गीत की संकल्पना छोटन पांडे द्वारा की गई है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^