रिश्ते को बड़ा, साहसी और अधिक महत्वाकांक्षी बनाने की जरूरत- विदेश मंत्री
23-Jan-2025 12:06 AM 8466
वाशिंगटन/नयी दिल्ली, 22 जनवरी (संवाददाता) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि अमेरिका के नये विदेश मंत्री मार्को रुबियो और एनएसए माइकल वाल्ट्ज के साथ उनकी द्विपक्षीय बैठकों से दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को लेकर 'आम सहमति' बनी है। इसे “बड़ा, अधिक साहसी, अधिक महत्वाकांक्षी” और अधिक इंटरैक्शन के साथ होने की आवश्यकता है। विदेश मंत्री ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि दोनों पक्ष “संबंध निर्माण में आसानी को बढ़ावा देना चाहते हैं।” “चीजों को करना आसान कैसे बनाया जाए; दोनों के बीच नियमों का बोझ है और यह मान्यता है कि हमें अधिक मजबूत, बड़े साझा संबंध हासिल करने के लिए प्रक्रिया को आसान बनाने की जरूरत है।' विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी वीजा मिलने में देरी के बारे में भारत की चिंता को उजागर किया है। उन्होंने कहा, “और अगर वीज़ा मिलने में इतने दिन लग जाते हैं तो रिश्ता बहुत अच्छा नहीं रहेगा, क्योंकि इससे लोगों के बीच संबंधों, व्यापार और पर्यटन में बाधा आती है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^