25-Jun-2024 03:11 PM
2850
मुंबई, 25 जून (संवाददाता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने 'कल्कि 2898 एडी' के पांचवे हीरो 'बुज्जी' की सवारी की है।आगामी विज्ञान कथा महाकाव्य 'कल्कि 2898 एडी' के निर्माताओं ने हाल ही में हैदराबाद में एक भव्य कार्यक्रम में भविष्य के वाहन 'बुज्जी' का अनावरण किया, जो फिल्म के पांचवें और अंतिम नायक हैं। बुज्जी इस फिल्म में प्रभास के किरदार भैरवा का सबसे अच्छा दोस्त है। ब्लॉकबस्टर 'कंतारा' में अपनी भूमिका के लिए प्रसिद्ध अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने हाल ही में 'कल्कि 2898 एडी' के भविष्य के वाहन बुज्जी की सवारी की। उन्होंने 'कल्कि 2898 एडी' के मुख्य अभिनेता प्रभास को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने फिल्म देखने वालों को 27 जून को सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए भी प्रोत्साहित किया।नाग अश्विन द्वारा निर्देशित सायंस फिक्शन महाकाव्य फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित 'कल्कि 2898 एडी' हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयाली, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा में 27 जून को रिलीज होगी।...////...