रिलायंस समूह देश की एकता, अखंडता के लिए उठाए गए हर कदम के साथ: मुकेश अंबानी
08-May-2025 09:28 PM 1458
नयी दिल्ली, 8 मई (संवाददाता) रिलायंस उद्योग समूह (आरआईएल) ने पाकिस्तान की ओर से प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई पर गर्व प्रकट करते हुए कहा है कि समूह देश की एकता और अखंडता के लिए उठाए गए हर कदम का साथ देने को तैयार है। आरआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मुकेश डी अंबानी ने गुरुवार को एक वक्तव्य में कहा सभी भारतीयों की तरह रिलायंस भी शांति चाहता है लेकिन देश के गौरव, सुरक्षा और संप्रभुता के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को भारत के लोग एकजुटता से लड़ेंगे और विजयी होंगे। उन्होंने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर के लिए हमें भारतीय सशस्त्र बलों पर बहुत गर्व है। भारत सभी प्रकार के आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट और संकल्पबद्ध बद्ध है तथा दृढ़ निश्चय के साथ खड़ा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साहसिक और निर्णायक नेतृत्व में भारतीय सशस्त्र बलों ने सीमा पार से होने वाले हर उकसावे का सटीकता और शक्ति के साथ जवाब दिया है।” श्री अंबानी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व ने यह दिखा दिया है कि भारत आतंकवाद के सामने कभी चुप नहीं बैठेगा और हम इस संसार में अपने नागरिकों पर, या हमारे देश की रक्षा करने वाले बहादुर पुरुषों और महिलाओं पर एक भी हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे। पिछले कुछ दिनों ने दिखा दिया है कि हमारी शांति के लिए हर खतरे का जवाब दृढ़ और निर्णायक कार्रवाई से दिया जाएगा।” आरआईएल प्रमुख के बयान में कहा गया है, ‘ रिलायंस परिवार हमारे देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए किसी भी उपाय का समर्थन करने के लिए तैयार है। हम अपने साथी भारतीयों की तरह यह मानते हैं कि भारत शांति चाहता है, लेकिन अपने गौरव, सुरक्षा या संप्रभुता की कीमत पर नहीं। हम एक साथ खड़े रहेंगे। हम लड़ेंगे, और हम विजयी होंगे।” रिलायंस समूह पेट्रोलियम, पेट्रो रसायन और दूरसंचार जैसे रणनीतिक महत्व के क्षेत्रों के साथ साथ खुदरा स्टोर, मनोरंजन, जैव तकनीक और स्वास्थ्य सेवा जैसे विविध क्षेत्रों में कारोबार करने वाला भारत का अग्रणी समूह है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^