राशन दुकान का चावल बिक रहा था राइस मिल में
21-Aug-2021 10:45 AM 3404
बिलासपुर । पुलिस ने राशन दुकानों से चावल चोरी कर राइस मिल में बेचने के आरोप में सरगांव के दो लोगों के साथ एक राइस मिल के मैनेजर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने राइस मिल से 500 बोरी चावल और 3 सौ खाली बोरी जब्त की है। बीती रात खबर मिली कि पूर्व में चुराई गई चावल बोरियों को एक पिक अप वाहन में भरकर बिल्हा के राइस मिल में बेचने के लिए कुछ लोग जा रहे हैं। थाना प्रभारी पारस पटेल की टीम ने घेराबंदी कर वाहन में सवार दो लोगों को हिरासत में लिया। वाहन में 30 बोरी चावल भरे हुए थे। उन्होंने बताया कि वह इस चावल को बिल्हा के लक्ष्मी राइस मिल में बेचने के लिए ले जा रहे हैं। पुलिस ने राइस मिल के मैनेजर मन्नालाल अग्रवाल 50 वर्ष को बुलाकर पूछताछ की। उसने कबूल किया कि वह पिछले कुछ महीने से सरगांव के समीप ग्राम चिरौटी के रहने वाले इन दोनों आरोपियों विजय कुमार पात्रे 38 वर्ष और दौलत राम पात्रे 29 वर्ष से चावल खरीदता रहा है। इसके बाद पुलिस ने राइस मिल में छापा मारा और वहां से 500 बोरी पीडीएस का चावल जब्त कर लिया। साथ ही पीडीएस चावल की 300 बोरियां भी जब्त की गई जिन्हें पहले ही खाली कराई जा चुकी थी। तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस यह पता लगा रही है कि यह चोरियां किन दुकानों से की गई और इसमें कौन-कौन अन्य आरोपी संलग्न थे। Chhattisgarh..///..rice-from-the-ration-shop-was-being-sold-in-the-rice-mill-312511
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^