राजस्व मंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं
21-Aug-2021 01:15 PM 2676
जयपुर । राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के जयपुर आवास पर जनता दरबार लगा इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों ने चौधरी के समक्ष अपनी समस्याएं रखी। आम जनों की शिकायतें सुनने के बाद राजस्व मंत्री ने उचित कार्रवाई के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए। बाड़मेर, नागौर, जालोर, पाली व जोधपुर समेत विभिन्न इलाकों से बड़ी संख्या में आमजन अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे और राजस्व मंत्री चौधरी को समस्याओं से अवगत करवाया जिस पर उन्होंने आमजन की परिवेदनाएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा राजस्थान की संवेदनशील सरकार आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान कर राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य से त्रिस्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्था की गई। अधिकारी प्रत्येक दिन एक घण्टे जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण करें। जनसुनवाई के दौरान उन्होंने कहा कि आमजन को राज्य सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ किस प्रकार दिया जाए, इसके लिए वे लगातार अधिकारियों को निर्देशित कर रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व की संवेदनशील सरकार आमजन को राहत देने के प्रयास कर रही हैै। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गठन के ढाई वर्षों में करीब एक वर्ष का समय कोरोनाकाल में बीत चुका है। संकट के दौर के बावजूद सरकार ने कई योजनाएं संचालित की तथा आमजन के लिए कई विकास कार्यों की सौगातें दी। चौधरी ने बताया कि विशेष रूप से चिकित्सा के क्षेत्र में कई विकास कार्य करवाए तथा ग्रामीण क्षेत्रों में अस्पतालों का सुदृढ़ीकरण करते हुए पर्याप्त सुविधाएं मुहैया करवाई। जिससे मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा व सेवा मिल रही है। इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में नए विद्यालय, महाविद्यालय व छात्रावास खोले गए है, ताकि विद्यार्थियों को गुणवत्ता के साथ उच्च शिक्षा मिल सके। Rajasthan..///..revenue-minister-listened-to-peoples-problems-312527
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^