रेवंत ने अवसंरचना, रक्षा, सेमीकंडक्टर परियोजनाओं के लिए मोदी से मांगा समर्थन
24-May-2025 11:40 PM 1801
नयी दिल्ली/हैदराबाद, 24 मई (संवाददाता) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने शनिवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण कई रणनीतिक अवसंरचना और औद्योगिक परियोजनाओं के लिए तत्काल समर्थन मांगा, जिनमें हैदराबाद मेट्रो रेल चरण-II, क्षेत्रीय रिंग रोड, सेमीकंडक्टर और रक्षा क्षेत्रों से जुड़े प्रस्ताव शामिल हैं। श्री रेड्डी ने श्री मोदी को हैदराबाद मेट्रो रेल नेटवर्क के विस्तार की तत्काल आवश्यकता से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पहले चरण में तीन कॉरिडोर में 69 किलोमीटर की दूरी तय की गई है और 22,000 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण किया गया है, लेकिन पिछले 10 वर्षों में इसका कोई विस्तार नहीं हुआ है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^