11-Feb-2022 05:20 PM
5345
मुंबई, 11 फरवरी (AGENCY) अभिनेत्री रवीना टंडन के पिता रवि टंडन का शुक्रवार तड़के जुहू स्थित उनके घर पर निधन हो गया।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार श्री टंडन पिछले कुछ समय से फेफड़ों में संक्रमण की समस्या से परेशान थे जिससे उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत आ रही थी। इसके अलावा उन्हें चलने-फिरने में भी समस्या हो रही थी।
सांताक्रुज स्थित मोक्षधाम में श्री टंडन का आज शाम को ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर पिता की एक फोटो शेयर की है और लिखा,“आप हमेशा मेरे साथ चलेंगे पापा। मैं कभी आपका साथ नहीं छोडूंगी।”
श्री रवि टंडन 70 और 80 के दशक के जाने-माने फिल्म निर्देशक और निर्माता थे। उन्होंने नजराना, खेल-खेल में, मजबूर और अन्य कई फिल्मों का निर्देशन किया था। साथ ही अनहोनी तथा एक मैं और एक तू जैसी फिल्मों का भी उन्होंने निर्माण भी किया था।
छियासी वर्षीय श्री रवि टंडन का 17 फरवरी को जन्मदिन आने वाला था। श्री रवि टंडन का पुत्र राजीव टंडन फिल्म निर्माता और निर्देशक हैं।...////...