रतन जिंदल को रोम में “स्टेनलेस स्टील एक्जीक्यूटिव ऑफ द ईयर -2024” पुरस्कार
24-Sep-2024 12:41 AM 8591
नयी दिल्ली, 23 सितंबर (संवाददाता) जिंदल स्टेनलेस के चेयरमैन रतन जिंदल को हाल ही में एक अंतरराष्ट्रीय स्वतंत्र बाजार अनुसंधान संगठन स्टील एंड मेटल्स मार्केट रिसर्च (एमएमआर) ने रोम में एक सम्मेलन में “स्टेनलेस स्टील एक्जीक्यूटिव ऑफ द ईयर -2024” पुरस्कार से सम्मानित किया। कंपनी की एक विज्ञप्ति के अनुसार उन्हें असाधारण नेतृत्व, रणनीतिक दृष्टिकोण और वैश्विक स्टेनलेस स्टील उद्योग में जिंदल स्टेनलेस को सफलता के मार्ग पर आगे ले जाने की उनकी दृढ़ प्रतिबद्धता के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। उन्हें रोम में इस्पात उद्योग के तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में इस सम्मान से सम्मानित किया गया। श्री जिंदल ने पुरुस्कार प्राप्त करते हुए कहा, “यह पुरस्कार पिछले 54 वर्षों में जिंदल स्टेनलेस की अविश्वसनीय यात्रा को भी दर्शाता है। मैं इस यात्रा में शामिल अपनी टीम व सहकर्मियों, साझेदारों और ग्राहकों के प्रति बहुत आभार प्रकट करता हूं। यह पुरस्कार जितना मेरा है, उतना ही उनका भी है।” भारतीय स्टेनलेस स्टील उद्योग में आए परिवर्तन में उन्हें उनकी भूमिका के लिए सम्मानित किया गया है। श्री जिंदल के नेतृत्व में जिंदल स्टेनलेस ने स्टेनले स्टील 200 सीरीज का व्यावसायीकरण, भारतीय रेलवे की मालगाड़ियों के डिब्बों और यात्री ट्रेनों की बोगियों में पारंपरिक रूप से उपयोग किए जाने वाले कार्बन स्टील के स्थान पर स्टेनलेस स्टील का उपयोग शुरू करने, ‘ब्लेड स्टील’ और ‘प्रीसिजन स्ट्रिप्स’ पेश करना, जिंदल स्टेनलेस को दुनिया में ‘रेजर ब्लेड’ का शीर्ष उत्पादक बनाने तथा जिंदल स्टेनलेस को भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की शीर्ष पांच स्टेनलेस स्टील उत्पादक कंपनियों में स्थान दिलाने जैसे उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने अपने कारोबार में 2050 तक कार्बन उत्सर्जन वृद्धि को शुद्ध रूप से शून्य करने का लक्ष्य रखा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^