रशीद और जमात का गठबंधन लूट-विभाजन का गठबंधन है: फारूक
16-Sep-2024 07:40 PM 7285
श्रीनगर, 16 सितंबर (संवाददाता) नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बारामूला के सांसद अब्दुल रशीद शेख (इंजीनियर रशीद) की अवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) और प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी (जेईआई) के बीच गठबंधन पर हमला तेज करते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि यह लूट और विभाजन की रणनीति है। श्री अब्दुल्ला ने 18 सितंबर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा की 24 सीटों पर पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए प्रचार के आखिरी दिन एआईपी और जेईआई द्वारा बनाए गए गठबंधन पर एक सवाल का जवाब देते हुए ये बातें कहीं। गौरतलब है कि प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी (जिसने कई सदस्यों को स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा है) और इंजीनियर रशीद की एआईपी ने रविवार को विधानसभा चुनावों के लिए रणनीतिक गठबंधन का ऐलान किया था। एक अन्य सवाल के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “हम सभी अनुच्छेद 370 की बहाली के लिए बलिदान देने को तैयार हैं। ईश्वर की इच्छा से हम इसके लिए लड़ेंगे, तलवारों या बंदूकों से नहीं, बल्कि फिर से उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे और इसकी बहाली तक लड़ते रहेंगे।” नेकां नेता ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के कुछ जजों ने हमारे पक्ष में फैसला सुनाया था, जिसमें कहा गया था कि अनुच्छेद 370 स्थायी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^