01-Sep-2021 12:17 PM
7577
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में भाजपा के तीन दिवसीय चिंतन शिविर की शुरुआत मंगलवार शाम से हो गई है। इस चिंतन शिविर में पहुंचे प्रदेश के पूर्व CM डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। डॉ. रमन सिंह ने कहा, छत्तीसगढ़ का मौसम बदल रहा है। 45 मिनट अच्छी बारिश हुई है और यह BJP के साथ पूरे छत्तीसगढ़ के लिए शुभ संकेत हैं। आने वाले चुनाव में सत्ता परिवर्तन जरूर होगा। टीएस सिंह देव के दिल्ली दौरे को लेकर डॉ रमन ने कहा, उन्हें बार-बार दौड़ाया जा रहा है। एक बार निराकरण कर लें और निर्णय ले लें। इधर शाम 5 बजे BJP ने अपनी गोपनीय बैठक भी शुरू कर दी।इस शिविर में भाजपा के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव शिव प्रकाश, छत्तीसगढ़ प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह-प्रभारी नितिन नवीन व संगठन महामंत्री बी संतोष भी शामिल हुए। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के पूर्व CM व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह भी पहुंची। बस्तर के दिग्गज नेताओं में पूर्व मंत्री केदार कश्यप, किरण देव , लता उसेंडी, विक्रम उसेंडी, मनोज मंडावी सहित महेश गागड़ा को इस बैठक में जगह मिली। इस बैठक में कुल 58 नेता शामिल हुए।शार्ट टर्म और लांग टर्म की बनेगी कार्ययोजना
बस्तर से शुरू हुए भाजपा के चिंतन शिविर में मुख्य रूप से 2 विषय रखे गए हैं। इसमें शार्ट टर्म स्टडी और लांग टर्म स्टडी की कार्य योजना बनेगी। जिसमें आने वाले 3 महीने व 6 महीने से लेकर ढाई साल की कार्ययोजना बनेगी। जिसके मुख्य बिंदु आने वाले समय में भाजपा को सरकार बनाने में सफलता कैसे मिलेगी और जनता के बीच कांग्रेस के ढाई सालों की विफलता को कैसे पहुंचाए हैं। मंगलवार की शाम से बैठक शुरू हो गई हो जो देर रात तक चलेगी।प्रदे
श के कई बड़े चेहरों को भी बैठक में नहीं मिली जगह
आने वाले विधानसभा चुनाव में बस्तर की सभी सीटों पर कब्जा जमाने के लिए भाजपा ने अपनी कमर कस ली है। जगदलपुर में रखे गए चिंतन शिविर में एक तरफ जहां प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं को आमंत्रित किया गया था तो वहीं राजेश मूणत, अमर अग्रवाल जैसे कई बड़े चेहरों को जगह नहीं मिली। इस पर पूर्व CM डॉ रमन सिंह ने कहा कि, जिन्हें नहीं बुलाया गया ऐसा नहीं है कि वो लोग संगठन के लिए उपयोगी नहीं है। कुछ सीमाएं तय की होंगी उसमें सीमित संख्या में ही कुछ लोगों को बुलाया गया है।
यह चिंतन नहीं बल्कि चिंता शिविर है - राजीव
भाजपा के चिंतन शिविर पर कांग्रेस ने भी अब बयानबाजी शुरू कर दी है। कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि, यह भाजपा का चिंतन नहीं बल्कि चिंता शिविर है। छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद से आज पहली बार भाजपा ने चिंतन शिविर का आयोजन किया है। निश्चित रूप से उनकी चिंता जायज है। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार 15 सालों तक रही, लेकिन 2018 के चुनाव में 15 सीटों तक भी नहीं पहुंच पाई। कांग्रेस ने जिस तरह से जनता की सेवा की है यह उसी का परिणाम है कि आज पूरे प्रदेश में 90 में से 70 सीट पर कांग्रेस है। इधर बस्तर की पूरी 12 सीटों पर कांग्रेस का वर्चस्व स्थापित है। इसलिए अब भाजपा को चिंता हो रही है।
Delhi..///..raman-singh-said-in-bastar-cgs-weather-is-changing-singhdev-is-being-run-to-delhi-314630