30-May-2022 09:28 PM
7371
पणजी, 30 मई (AGENCY) मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को गोवा स्थापना दिवस के अवसर पर कहा कि राष्ट्रीय युद्ध स्मारक दिवस इस वर्ष से 15 जुलाई को राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाएगा।
गोवा स्थापना दिवस के आयोजन के अवसर पर डॉ सावंत ने कहा नयी दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि देने के लिए दिन सुनिश्चित किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा हर साल राज्य सरकार के प्रतिनिधि नयी दिल्ली में स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि देने जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष से गोवा के विकास में लोगों या फर्मों के योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा। गोवा में आज 35वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित गोवा के राज्यपाल पी.एस. श्रीधरन पिल्लई ने तटीय राज्य के लोगों गोवा स्थापना दिवस पर बधाई दी।...////...