राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का गजट नोटिफिकेशन जारी करे केंद्र सरकार -गहलोत
04-Jul-2023 08:32 PM 8791
जयपुर, 04 जुलाई (संवाददाता) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र सरकार से राजस्थान की 50 सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने के संदर्भ में गजट नोटिफिकेशन शीघ्र जारी करने का आग्रह किया है। श्री गहलोत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास से प्रतापगढ़ में हुए 11 राजमार्गों परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से यह अनुरोध किया। उन्होंने समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग बनने से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि जोधपुर एलिवेटेड रोड की 2000 करोड़ रुपए की तैयार डीपीआर पर निर्माण कार्य जल्द शुरू कराया जाए। साथ ही रिंग रोड के शेष कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण कराने का आग्रह किया। श्री गहलोत ने कहा कि पचपदरा में नौ मिलियन टन की रिफाइनरी से जोधपुर-पचपदरा के बीच यातायात बढ़ेगा। इसलिए जोधपुर एवं पचपदरा रिफाइनरी को अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाए। इससे वाहनों के आवागमन में आसानी होगी। श्री गहलोत ने कहा कि राजस्थान में नई सड़कों के निर्माण के साथ-साथ सुदृढ़ीकरण के कार्य कराए जा रहे हैं। राज्य में 1.32 लाख किलोमीटर सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें 61 हजार कि.मी सड़कों का निर्माण हो चुका है तथा 71 हजार कि.मी पर निर्माण प्रगतिरत है। वहीं, 250 की आबादी वाले गांवों में भी सड़क पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मजबूत सड़क तंत्र के लिए कोई कमी नहीं रखी है। प्रदेश में बेहतर सड़क कनेक्टिविटी से आर्थिक और औद्योगिक विकास को गति मिली है। अब राजस्थान मजबूत सड़क तंत्र के साथ देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है। मुख्यमंत्री ने 11 परियोजनाओं सहित अन्य महत्वपूर्ण घोषणाओं के लिए श्री गडकरी का आभार जताया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^