13-Jul-2024 09:01 PM
4106
संतकबीरनगर 13जुलाई(संवाददाता) उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले में द्वितीय शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संत कबीर नगर के तत्वाधान में दीवानी न्यायालय परिसर एवं अन्य विभागों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। जनपद न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा-प्रथम द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ कराते हुए बैंको एवं फाइनेंस कंपनियों द्वारा लगाए स्टाल पर जाकर ज्यादा से ज्यादा मामलों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा-प्रथम के निर्देशन में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 23,345 मामलों का निस्तारण किया गया। लोक अदालत में बैंक द्वारा कुल 465 मामलों में कुल 3,44,96,274/- रूपये की ऋण वसूली की गयी। इसी प्रकार न्यायालयों में कुल 1,644 मामलों का निस्तारण करते हुए कुल 1,86,035/- रूपये का अर्थदण्ड एवं 1,95,40,000/- रूपये का मोटर दुर्घटना प्रतिकर दिया गया। इसी प्रकार समस्त प्रशासनिक विभागों में 21,236 मामलों का निस्तारण किया गया।...////...