राष्ट्रपति सुक-योल 20 दिनों तक हिरासत में रखे जाने की वारंट सुनवाई में पेश हुए
18-Jan-2025 01:29 PM 3882
सोल 18 जनवरी (संवाददाता) दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यूं सुक-योल शनिवार को 20 दिनों तक हिरासत में रखे जाने के बारे में वारंट सुनवाई में अदालत में पेश हुए। टीवी फुटेज में दिखाया गया कि श्री सुक-योल को लेकर वाहन डिटेंशन सेंटर से लगभग 20 किलोमीटर उत्तर में सोल के पश्चिमी जिला न्यायालय पहुंचा। जो उइवांग में सोल डिटेंशन सेंटर के लिए रवाना हुए। श्री सुक-योल को बुधवार को राष्ट्रपति निवास में गिरफ्तार किया गया जिससे वह गिरफ्तार होने वाले देश के पहले राष्ट्रपति बन गए। महाभियोग लगाए गए राष्ट्रपति सुक-योल ने अपने अल्पकालिक मार्शल लॉ लागू करने के बारे में पूछताछ के लिए सोल के दक्षिण में ग्वाचेन में उच्च पदस्थ अधिकारियों के भ्रष्टाचार जांच कार्यालय (सीआईओ) में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। अगर वारंट जारी किया जाता है तो श्री सुक-योल की हिरासत अवधि को गिरफ्तारी अवधि सहित 20 दिनों तक बढ़ा दिया जाएगा। सीआईओ द्वारा शुरुआती 10 दिनों तक पूछताछ किए जाने के बाद राष्ट्रपति सुक-योल से अभियोजन पक्ष द्वारा बाद के 10 दिनों तक पूछताछ की जाएगी। दोनों पक्ष श्री सुक-योल के विद्रोह के आरोप की संयुक्त रूप से जांच करने के लिए सहमत हुए हैं। श्री सुक-योल के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पिछले साल 14 दिसंबर को नेशनल असेंबली में पारित किया गया था और इसे 180 दिनों तक विचार-विमर्श करने के लिए संवैधानिक न्यायालय में भेजा गया था जिसके दौरान उनकी राष्ट्रपति के अधिकार पर रोक लगी रहेगी। गौरतलब है कि श्री सुक योल की ओर से तीन दिसंबर को मार्शल लॉ के एलान ने दक्षिण कोरियाई लोगों आश्चर्य में डाल दिया था। इस घोषणा के बाद देशभर में आक्रोश देखने को मिला। मार्शल लॉ हालांकि केवल कुछ घंटे तक ही लागू रहा लेकिन इसने देश की राजनीति, कूटनीति और वित्तीय बाजार में हलचल मचा दी थी। इसके बाद एशिया के सबसे जीवंत लोकतंत्रों में से एक दक्षिण कोरिया ने अचानक से अभूतपूर्व राजनीतिक उथल-पुथल का दौर देखा। इसके बाद 14 दिसंबर को सांसदों ने उन पर महाभियोग चलाने और उन्हें पद से हटाने के लिए मतदान किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^