राष्ट्र निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका-फारुक
29-May-2023 11:19 PM 6959
श्रीनगर 29 मई (संवाददाता) नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष एवं सांसद फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका होती है। श्री फारुक ने मध्य कश्मीर के गंदरबल जिले के सरकारी शारीरिक महाविद्यालय में नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित युवा उत्सव-भारत को संबोधित करते हुए कहा, 'हमारे युवाओं की वास्तविक क्षमता का उपयोग करना जम्मू कश्मीर और पूरे देश की प्रगति की कुंजी है। उन्होंने कहा, 'हमारे युवा किसी से कम नहीं हैं, लेकिन उन्हें प्रोत्साहित किया जाना चाहिए और उन्हें उत्कृष्ट स्वास्थ्य, प्रशिक्षण और शिक्षा तक पहुंच प्रदान की जानी चाहिए।' उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा शुरू किए गए कार्यक्रमों से हमारे युवाओं को चिंता से लड़ने और मादक पदार्थों की लत से दूर रहने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, 'मुझे आशा है कि यह कार्यक्रम हमारे युवाओं को कल के निर्माता के रूप में किसी भी क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए आवश्यक प्रोत्साहन प्रदान करेगा।' इस मौके पर श्री अब्दुल्ला ने महाविद्यालय को एंबुलेंस देने का वादा किया। उन्होंने संस्था को 50 हजार रुपये भी दिए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^