राम रहीम, हनीप्रीत व प्रदीप केलर को बचा रही है मान सरकार:धामी
08-Aug-2024 12:35 AM 8572
अमृतसर, 07 अगस्त (संवाददाता) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने 2015 में बरगाड़ी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के मामलों में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से तीखे सवाल पूछे हैं। बुधवार को शिरोमणि कमेटी कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए एडवोकेट धामी ने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार ईशनिंदा के मुख्य आरोपी प्रदीप कलेर को बचा रही है, जबकि गुरमीत राम रहीम और हनीप्रीत का नाम आने के बावजूद उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी इस गंभीर मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगेगी और यदि उन्होंने सकारात्मक जवाब नहीं दिया तो पंजाब के राज्यपाल से संपर्क करने के अलावा आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^