राम मंदिर निर्माण के लिये मोदी सरकार बधाई की पात्र: गोविल
23-Apr-2023 07:42 PM 3528
अयोध्या, 23 अप्रैल (संवाददाता) रामानंद सागर निर्देशित चर्चित धारावाहिक ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर बन रहा है इसके लिये वे बधाई के पात्र हैं। श्री गोविल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राम मंदिर का काम जिस तरीके से अपने हाथ में लिया है और उसको प्राथमिकता दी है इसके लिये वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा “ मेरे पास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिये कुछ कहने को शब्द नहीं हैं।” उन्होंने रामचरित मानस पर हुए विवाद पर कहा कि समाज, समाज होता है। उसमें कोई दलित नहीं होता है। यही श्रीराम का भी संदेश है। शबरी को आदर सम्मान भगवान श्रीराम ने दिया और उनके जूठे बेर खाये थे। इससे समाज को सबक लेना चाहिये। समाज में ऐसे लोग हैं जो सस्ती लोकप्रियता पाने के लिये अपना नाम करने के लिये इस तरीके के काम करके लाइमलाइट में आना चाहते हैं। श्री गोविल ने कहा कि राम चरित मानस रामायण की एक-एक चौपाई और एक-एक दोहा मुझे प्रेरित करता है। इससे भी समाज को सीखना चाहिये। उन्होंने कहा कि मैं अयोध्या एक फिल्म की शूटिंग करने के लिये आया हूं। उस फिल्म का नाम 695 है। राम मंदिर भूमिका का किस तरीके से हमारे जीवन में आगाज हुआ उस पर यह फिल्म बन रही है और उसमें मैं सन्यासी का किरदार निभा रहा हूं। उन्होंने दिली इच्छा जताते हुए कहा कि आज श्रीराम का मंदिर का निर्माण हो रहा है। मैं धन्य हो गया हूं। इसके पूर्व श्री गोविल ने अपने परिवार के साथ शनिवार को सुबह श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला का दर्शन, करके मंदिर निर्माण का बारीकी से अवलोकन भी किया। उन्होंने कहा कि रामलला सरकार का दर्शन कर मैं भाव विभोर हो गया और मंदिर निर्माण के चल रहे कार्यों को देखता ही रह गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^