राकेश टिकैत पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलना चाहियेः तोमर
23-Aug-2024 09:42 PM 4523
नयी दिल्ली, 23 अगस्त (संवाददाता) दिल्ली के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश तोमर ने भारतीय किसान यूनियन संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी संपत्ति की जांच होनी चाहिये और उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलना चाहिये। श्री तोमर ने शुक्रवार को कहा, “वह (राकेश टिकैत) देश की एकता, संप्रभुता और अखंडता को लगातार खंडित करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसा लगता है वह खालिस्तानी आतंकवादियों, आईएसआई और विदेशी ताकतों का एजेंट और उनसे फंडिंग लेकर के लगातार देश की संवैधानिक संस्थाओं जैसे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), उच्चतम न्यायालय, केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और लोकतांत्रिक सरकार के ऊपर हमला कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि जब भाजपा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार लोकतांत्रिक प्रणाली से चुनी गई है तो श्री टिकैत का उसको तानाशाही सरकार कहना उनके मानसिक दिवालियापन और मानसिक रोगी होने को दर्शाता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^